दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे थाने से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक रेस्टोरेंट मैनेजर ने एएसआई पर मारपीट का आरोप लगाया है. रेस्टोरेंट मैनेजर का कहना है कि मुफ्त का खाने भेजने में देरी के चलते एएसआई ने डंडे से पिटाई कर दी.
फोन न उठाने पर नाराज एएसआई
जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट मैनेजर का नाम शिवम ठुकराल है. शिवम हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बाहर बने एक रेस्टोरेंट में मैनेजर का काम करता है. शिवम का आरोप है कि थाने के एक एएसआई ने गुरुवार की देर शाम उसकी पिटाई कर दी. उसने कहा कि आरोपी एएसआई का नाम मुकेश कुमार है. शिवम का कहना है कि उसने शाम को मुकेश का फोन नहीं उठा पाया. ये बात एएसआई को नागवार गुजरी.
शिवम का कहना है कि एएसआई से पहले थाने के एसएचओ का फोन आया था और वो उन्हें खाना भेजने में व्यस्त था. इस वजह से को एएसआई का फोन नहीं उठा पाया. शिवम का कहना है, 'वे लोग एक तो मुफ्त में पुलिस को खाना देते हैं उपर से देर हो गई, या फोन नहीं उठा पाया तो पीट दिया.'
थाने में बुलाकर की पिटाई
इसके बाद उसने एएसआई के लिए भी खाना भिजवाया लेकिन उसी दौरान एक शख्स आया और उसने शिवम से बोला कि एएसआई साहब ने तुरंत थाने बुलाया है. शिवम का आरोप है कि जैसे ही वो थाने पहुंचा एएसआई ने डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान शिवम का फोन भी टूट गया.
इसके बाद शिवम ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर दिया, पुलिस ने इसके बाद शिवम का मेडिकल कराया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों ने एएसआई को निलंबित कर दिया. पुलिस का कहना है एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई.