इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक (ISIS) मॉड्यूल केस के एक मामले में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने हाल ही में 6 राज्यों में रेड मारी थी. जिसमें NIA के हाथ जरूरी जानकारी लगी है. बताया जा रहा है कि एनआईए ने बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश कर्नाटक और महाराष्ट्र में कई इलाकों में छापेमारी की. ISIS के 'डिजिटल वॉरियर्स' के खिलाफ चलाए गए इस मल्टी स्टेट मल्टी ऑपरेशन में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के मुताबिक एनआईए ने रविवार को 6 राज्यों में छापेमारी की. इस छापेमारी में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया. आईएसआईएस के डिजिटल वॉरियर्स के खिलाफ एनआईए के इस मेगा ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए सभी 50 से ज्यादा लोग ISIS की प्रोपेगेंडा मैगजीन के लिए ऑनलाइन कंटेंट तैयार करते थे.
एनआईए ने कहा है कि हमें इस कनेक्शन के सबूत मिले हैं. आईएसआईएस की इस मैगजीन का नाम 'वॉइस-ऑफ-हिंद' है. जिसके लिए यह लोग कंटेट तैयार करते थे.
NIA ने 6 राज्यों में 13 जगहों पर की छापेमारी
रविवार को एनआईए ने 6 राज्यों की जिन 13 जगहों पर छापेमारी की उनमें मध्य प्रदेश का भोपाल और रायसेन जिला शामिल है. इसके अलावा गुजरात के सूरत, भरूच और नवसारी के साथ-साथ अहमदाबाद जिले में एनआईए ने रेड की थी. वहीं कर्नाटक के भटकल, तूमकुर और बिहार के अररिया में भी रेड की गई थी. साथ ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर, नांदेड़ और उत्तर प्रदेश के देवबंद में भी एनआईए ने मल्टी स्टेट, मल्टी सिटी ऑपरेशन किया था.
अब तक 50 गिरफ्तार
एनआईए की इस रेड में अब तक 50 से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है. जो मैगजीन के लिए ऑनलाइन कंटेंट तैयार करते थे. एनआईए की इंवेस्टिगेशन जारी है. जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं. पटना टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद इस मामले में 26 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये सभी संदिग्ध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य बताए जा रहे हैं.