scorecardresearch
 

Delhi: किराए से डेढ़ लाख कमाने वाला युवक बना लुटेरा, विदेशी महिला से की लूटपाट, दो गिरफ्तार

दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में न्यूजीलैंड की रहने वाली महिला से झपटमारी करने वाले दो आरोपी पकड़े गए. हैरानी की बात यह है कि मुख्य आरोपी करन भसीन की महीने की किराये की कमाई करीब डेढ़ लाख रुपये है. नशे की लत की वजह से वह वारदात करता था. पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को पकड़ा.

Advertisement
X
विदेशी महिला से लूटपाट करने दो बदमाश गिरफ्तार
विदेशी महिला से लूटपाट करने दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में न्यूजीलैंड की रहने वाली महिला से झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस केस की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी करन भसीन महीने में करीब डेढ़ लाख रुपये सिर्फ किराए से कमाता है. फिर भी वह नशे की लत की वजह से वारदात करता था.

यह घटना 2 अप्रैल की है, जब न्यूजीलैंड की रहने वाली महिला ने पुलिस को कॉल कर बताया था कि वह सुभाष प्लेस इलाके में थी. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया. बैग में पासपोर्ट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, न्यूजीलैंड और भारतीय करेंसी थी.

न्यूजीलैंड की महिला से लूट

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जांच में सामने आया कि बदमाशों ने बाइक की नंबर प्लेट मोड़ रखी थी. साथ ही दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था.

पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. एक कैमरे में बाइक की नंबर प्लेट का थोड़ा सा हिस्सा नजर आया. इसके आधार पर पुलिस ने बाइक की जानकारी निकाली और फिर रोहिणी इलाके से बाइक बरामद कर ली.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Advertisement

बाइक के मालिक करन भसीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि करन के पास मुखर्जी नगर, रोहिणी सेक्टर-24 और मॉडल टाउन में फ्लैट हैं, जिससे वह करीब डेढ़ लाख रुपये महीना किराया कमाता है. करन को नशे की लत है और वह पहले भी 2012 में रेप केस में 8 साल की सजा काट चुका है.

करन की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी मोनू को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला का पासपोर्ट, कैश, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पर्स भी बरामद कर लिया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement