scorecardresearch
 

धौला कुंआ में अधिकतम ऊंचाई पर चलेगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें अब धौला कुंआ में 23.6 मीटर की अधिकतम ऊंचाई पर चलेंगी. दिल्ली मेट्रो के विस्तार के तीसरे चरण के तहत यह निर्माण इंजीनियरिंग के क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि होगी.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें अब धौला कुंआ में 23.6 मीटर की अधिकतम ऊंचाई पर चलेंगी. दिल्ली मेट्रो के विस्तार के तीसरे चरण के तहत यह निर्माण इंजीनियरिंग के क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि होगी.

निर्माणाधीन 59 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरीडोर में साउथ कैंपस और दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशनों के बीच का पुल धौलाकुंआ पर मौजूदा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के ऊपर से पार करेगा. इसका निर्माण एयरपोर्ट लाइन की ट्रेनों के आवागमन और रिंग रोड व सरदार पटेल मार्ग के बीच वाहनों की आवाजाही को प्रभावित किए बिना किया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन्स) अनुज दयाल ने कहा, ‘इस स्थान पर पुल की ऊंचाई 23.6 मीटर होगी. यह ऊंचाई किसी सात मंजिला इमारत के बराबर होगी और यह दिल्ली मेट्रो का अब तक का उच्चतम बिंदू होगा. इससे पहले दिल्ली मेट्रो का सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला पॉइन्ट कड़कड़डूमा पर था, जहां मेट्रो जमीन से 19 मीटर की ऊंचाई पर चलती है.’

एयरपोर्ट लाइन के ऊपर ‘लॉन्चिंग ऑपरेशन’ देर रात साढ़े बारह बजे से तड़के चार बजे तक ही किया जाता है ताकि एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही में कोई व्यवधान न हो.

Advertisement
Advertisement