देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में कल यानी शुक्रवार (20 सितंबर) को 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने कहा कि रखरखाव की वजह से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी.
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज, पुराना और नया राजेंद्र नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, छावनी क्षेत्रों के कुछ हिस्से और एनडीएमसी और दक्षिण दिल्ली के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.
बयान में कहा गया है कि डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक, सिविल लाइंस के परिसर के अंदर चंद्रावल वाटर वर्क्स से निकलने वाली 500 मिमी व्यास वाली राइजिंग मेन में लीकेज की मरम्मत के कारण चंद्रावल वाटर वर्क्स से पेयजल आपूर्ति 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से 12 घंटे तक प्रभावित रहेगी, क्योंकि चंद्रावल वाटर वर्क्स बंद रहेगा.
मरम्मत की वजह से पानी की आपूर्ति बंद रहेगी, इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें. बयान के अनुसार डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे.
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड के पास 1000 टैंकर हैं, जो दिन भर में करीब 6 से 8 ट्रिप पूरी दिल्ली में लगाते हैं. इमरजेंसी स्थिति में दिल्ली जल बोर्ड पानी के टैंकर हायर भी करता है. इन टैंकर्स में सिर्फ और सिर्फ पीने का पानी होता है. क्योंकि ज्यादातर बोरवेल से निकलने वाला पानी खारा होता है और उसे लोग घर के अन्य कामकाज में इस्तेमाल करते हैं.