पड़ोसी के घर खेलने गया बच्चा वापस लौटकर अपने घर नहीं आ सका. 8 साल के बच्चे की मौत पड़ोसी के घर में बने सेफ्टी टैंक में गिरकर हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना दिल्ली के नरेला की है.बच्चे के माता-पिता किराये के मकान में रहते हैं और जिस घर में बच्चे की मौत हुई, उस घर में भी सभी किरायेदार रहते है.
नरेला के स्वतंत्र नगर में सेफ्टी टैंक के अंदर गिरने वाले 8 साल के मासूम बच्चे का नाम आयुष था. ये घटना उस वक्त की है, जब बच्चे के माता-पिता घर पर नहीं थे और बच्चा खेलने के लिए पड़ोस के घर में गया हुआ था. बच्चे के माता-पिता किराये के मकान में रहते हैं और जिस घर में बच्चे की मौत हुई, उस घर में भी सभी किरायेदार रहते है. घटना के दौरान जिस टैंक में गिरने से बच्चे की मौत हुई है, वो घर के अंदर ही बनाया गया है.
मामले में आयुष के साथ जो बच्चे खेल रहे थे, उन्होंने बताया कि टैंक का ढक्कन हमेशा ही खुला रहता है. टैंक में गिरने के बाद पड़ोस के लोगों ओर महिलाओं ने कड़ी मश्क्कत के बाद बच्चे को एक घंटे बाद टैंक से निकाला. बच्चे को नरेला के राजा हरिश्चन्द्र हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया.
वहीं मामले में टैंक को खुला छोड़ने को लेकर मकान मालिक की भी गलती मानी जा रही है. फिलहाल नरेला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.