Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में अब प्रत्याशी पहले से ज्यादा रुपये खर्च कर सकेंगे. दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन (Delhi State Election Commission) ने निगम चुनाव में खर्च किए जाने की सीमा को बढ़ा दिया. अब इसे और बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया गया है. यानी प्रत्याशी अब पहले के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा खर्च कर सकेंगे. इसे राज्य आयोग की ओर से प्रत्याशों को मिली राहत के रूप में भी देखा जा सकता है.
पहले 7 लाख रुपये थी खर्च की सीमा
बता दें कि साल 2017 के निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की ओर से खर्च किए जाने की अधिकतम खर्च की सीमा 5 लाख 75 हजार रुपये थी. इस एक्सपेंडिचर लिमिट को 2021 के निगम उप चुनाव से पहले बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया था अब इसे राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दिया. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार, यह एक वार्ड में खर्च की सीमा है.
272 सीटों पर होना है एमसीडी चुनाव
अप्रैल महीने में दिल्ली नगर निगम की 272 सीटों के लिए चुनाव होना है. अगले हफ्ते स्टेट इलेक्शन कमीशन निगम चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (एएपी) में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
बता दें कि उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों में प्रत्येक में 104 वार्ड हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित वार्ड भी हैं.
पिछले चुनाव में किसने जीतीं कितनी सीटें?
दिल्ली में पिछले एमसीडी चुनावों में, बीजेपी ने एक प्रभावशाली जीत दर्ज की, तीन निगमों में 272 वार्डों में से 181 जीतकर सत्ता में वापसी की. पार्टी की सबसे करीबी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी (एएपी) ने केवल 49 वार्डों में जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस ने चुनाव में 31 वार्डों में जीत हासिल की. निर्दलीय ने उत्तरी दिल्ली में तीन, दक्षिणी दिल्ली में चार और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में एक वार्ड में जीत हासिल की.