scorecardresearch
 

DTC ड्राइवर हत्याकांड: आरोपी की मां को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

DTC के बस ड्राइवर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया. 42 वर्षीय ड्राइवर अशोक कुमार की रोड रेज में रविवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी, जिसके विरोध में सोमवार सुबह से ही DTC बसों की हड़ताल चल रही है.

Advertisement
X
ड्राइवर अशोक कुमार की हत्या रविवार को की गई थी
ड्राइवर अशोक कुमार की हत्या रविवार को की गई थी

DTC के बस ड्राइवर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया. 42 वर्षीय ड्राइवर अशोक कुमार की रोड रेज में रविवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी, जिसके विरोध में सोमवार सुबह से ही DTC बसों की हड़ताल चल रही है.

पहले ही गिरफ्तार हो चुका है आरोपी
इस मामले में आरोपी विजय की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. उसे रविवार को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. विजय पर अशोक को हेलमेट और आग बुझाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर से पीट-पीटकर मार डालने का आरोप है.

मुआवजे और नौकरी का ऐलान
दिल्ली सरकार
ने पीडि़त के परिवार के एक सदस्य को परिवहन विभाग में स्थाई नौकरी देने और पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा पहले ही कर दी है, लेकिन डीटीसी के कर्मचारी विजय के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग करके हड़ताल कर रहे हैं.

क्या है मामला
यह मामला राजधानी के मुंडका इलाके का है. 42 साल के डीटीसी बस ड्राइवर की बाइक सवार शख्स ने जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. बस कर्मपुरा से बहादुरगढ़ जा रही थी. बताया जाता है कि बस से बाइक की मामूली टक्कर लगी थी. टक्कर से बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिला गिर गई. इससे बाइक सवार गुस्से में आ गया. उसने ड्राइवर अशोक की हेलमेट से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. आरोपी ने बस के शीशे पर भी हमला किया. ड्राइवर की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement