दिल्ली वालों पर महंगाई की बोझ बढ़ने वाली है. मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. शनिवार से अब दिल्ली-एनसीआर में लोगों को दूध की थैलियों पर एक रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
एक रुपये थैली दूध हुआ महंगा
मदर डेयरी के मुताबिक आधा लीटर और एक लीटर की प्रति थैली पर एक रुपये का इजाफा किया है. ये दरें शुक्रवार देर रात से लागू हो जाएंगी. नई दरों के अनुसार अब दिल्ली-एनसीआर में एक लीटर मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की थैली 48 रुपये के बजाय 49 रुपये में मिलेंगे, जबकि आधी लीटर की थैली 24 रुपये के बजाय अब 25 रुपये में मिलेंगे.

इसके अलावा मदर के टोंड दूध की थैलियों पर भी एक रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. हालांकि टोकन से मिलने वाले दूध के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया गया है.