scorecardresearch
 

चंदे में गड़बड़ी पर AAP विधायक ने अपनी ही पार्टी को घेरा

दिल्ली में प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक सेहरावत ने आरोप लगाया कि 16 करोड़ रुपये की 1600 एंट्रीज, जो AAP की वेबसाइट पर दिखाई गईं थी, उन्हें चुनाव आयोग से छुपाया गया.

Advertisement
X
कर्नल देवेंद्र सेहरावत
कर्नल देवेंद्र सेहरावत

आम आदमी पार्टी पर अब उसे मिले चंदे में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद आम आदमी पार्टी के विधायक कर्नल देवेंद्र सेहरावत हैं, जिन्हें पार्टी ने पिछले दिनों सस्पेंड कर दिया था. आरोपों के मुताबिक पार्टी को मिले चंदे का हिसाब-किताब गड़बड़ है और जितना पैसा चंदे में पार्टी ने लोगों से लिया, उसे पूरा का पूरा चुनाव आयोग में दी गई जानकारी में नहीं दिखाया गया.

दिल्ली में प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक सेहरावत ने आरोप लगाया कि 16 करोड़ रुपये की 1600 एंट्रीज, जो AAP की वेबसाइट पर दिखाई गईं थी, उन्हें चुनाव आयोग से छुपाया गया. मतलब आयोग को जो जानकारी पार्टी की तरफ से दी गई उसमें ये एंट्रीज नहीं है. इसका मतलब ये हुआ कि पार्टी ने चंदा तो लिया, लेकिन उसे अपने अकाउंट में दिखाया ही नहीं, तो फिर ये पैसा कहां गया.

Advertisement

कर्नल सेहरावत ने आम आदमी पार्टी से ही जुड़े रहे राकेश अग्रवाल और नील के साथ मिलकर तमाम आरोपों से जुड़े दस्तावेज भी मीडिया के सामने रखे और दावा किया कि चंदे की रकम की बड़ी एंट्रीज में भी गड़बड़ी है क्योंकि जब इनकम टैक्स ने तीन बार नोटिस दिया, तो बजाए उन नोटिस का जवाब देने के आम आदमी पार्टी ने अपनी वेबसाइट से पूरी लिस्ट ही हटा ली.

कर्नल सेहरावत और उनके साथियों ने दावा किया कि 26 ऐसे लोगों के नाम वेबसाइट पर थे, जिन्होंने बड़ी रकम पार्टी को चंदे में दी थी, लेकिन ये नाम पार्टी के अकाउंट के रिकॉर्ड से गायब थे. हैरानी तो इस बात की है कि पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे शांति भूषण ने दो करोड़ रुपये का चंदा दिया था, लेकिन चुनाव आयोग के साथ चंदे की जो जानकारी साझा की गई, उसमें शांति भूषण के नाम पर सिर्फ 42 लाख रुपए चंदा दिये जाने का जिक्र है. इसी तरह बहुत सारे दूसरे लोग हैं, उनके चंदे की रकम को भी कम करके दिखाया गया या फिर दिखाया ही नहीं गया.

इस बारे में जब वरिष्ठ वकील शांति भूषण से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन इस बात की तस्दीक की कि उन्होंने दो करोड़ का चंदा दिया, जब पार्टी का गठन ही हुआ था. यही नहीं इसके बाद लोकसभा चुनाव के वक्त भी एक करोड़ रुपये चंदे में दिए थे.

Advertisement

इधर कर्नल सेहरावत ने ये भी आरोप लगाया कि कई बार अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट पर बड़ी रकम का चंदा देने वालों की जानकारी दी थी, लेकिन बहुत तलाशने के बाद भी उन नामों की एंट्री पार्टी के चंदा अकाउंट के रिकॉर्ड में नहीं मिली. आम आदमी पार्टी ने फिलहाल इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से ये कहकर इनकार कर दिया है कि फिलहाल इस मुद्दे पर बात करने के लिए कोई उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
Advertisement