तमाम हो-हल्ले के बाद भी दिल्ली में दरिंदगी कम नहीं हो रही है. शास्त्रीनगर में एक दुकानदार ने 8 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया.
पीडि़त बच्ची के घरवालों का कहना है कि बच्ची शनिवार दोपहर एक स्टोर पर सामान लेने गई थी. आरोप है कि दुकानदार उसे बहला-फुसलाकर दुकान के अंदर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है.
हालांकि पुलिस रेप का केस दर्ज करने से पहले मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. इस वारदात से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर पर जमकर प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की. बहरहाल, दिल्ली में रेप की एक और घटना ने इंसानियत को फिर शर्मसार कर दिया है.