अंबेडकर नगर इलाके में एमसीडी के स्कूल में दो बच्चियों के साथ स्कूल के ही स्वीपर ने छेड़छाड़ की. स्कूल प्रशासन ने मामले पर गंभीर कार्रवाई करने का आश्वासन देने की बजाय अभिभावकों को कहा कि रेप तो नहीं हुआ ना, इस पर इतना हंगामा क्यों.
बच्चियों से छेड़छाड़ पर नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. स्कूल प्रशासन की बेशर्मी इतनी कि प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों को कार्रवाई का देने आश्वासन की जगह हंगामा बंद करने कहा. स्कूल प्रशासन के किसी शख्स ने कह दिया कि रेप नहीं हुआ है और इस पर इतना हंगामा क्यों कर रहे हो.
इस बयान से अभिभावकों का गुस्सा और बढ़ गया. पांचवीं क्लास की बच्चियों से तब छेड़छाड़ हुई जब वो टॉयलेट जा रही थीं. लड़कियों ने रोना शुरू किया तब लोगों को घटना के बारे में पता चला. मौके पर पहुंचे प्रिंसिपल ने स्वीपर को तो पकड़ लिया मामले को दबाने की कोशिश की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.