scorecardresearch
 

दिल्ली: गुजरात भवन, AIIMS में लगी आग

दिल्ली स्थित गुजरात भवन के बेसमेंट में रविवार सुबह मामूली आग लग गई. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के अनुसार सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली.

Advertisement
X
आग बुझाने के काम में लगे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी
आग बुझाने के काम में लगे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

दिल्ली स्थित गुजरात भवन के बेसमेंट में रविवार सुबह मामूली आग लग गई. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के अनुसार सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली.

सूचना मिलने के बाद आठ दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर भेजी गईं. डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात भवन के बेसमेंट से आग शुरू हुई जहां पुराना फर्नीचर रखा था. आग पर सुबह आठ बजकर 40 मिनट तक काबू पा लिया गया.

इसमें घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक आग की वजह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

AIIMS के चौथी मंजिल पर लगी आग
दूसरी तरफ रविवार सुबह AIIMS में भी आग लगने की खबर मिली. ये आग AIIMS के चौथी मंजिल पर लगी थी. माना जा रहा है कि ये आग भी शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement