दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले छात्र को उसी के दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया. दिल दहला देने वाली इस वारदात की वजह है पुरानी रंजिश जिसने खूनी रंग ले लिया.कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात में 3 दोस्तों ने 12 वीं में पढ़ने वाले शिवा कालरा का बेरहमी से कत्ल कर डाला.
जानकारी के मुताबिक बीती 11 तारीख को शिवा पिज्जा लेने गया था. लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा. शिवा के एक दोस्त ने बताया कि उसे कुछ पुराने दोस्त जबरन अपने साथ लेकर चले गए हैं. वो दोस्त जिनकी शिवा से 2 महीने से रंजिश चल रही थी. मां को जैसे ही इसकी खबर लगी उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया लेकिन दिल्ली पुलिस हरकत में नहीं आई. फिर अगले दिन वो खबर आई जिसने सबको हिलाकर रख दिया. पता चला कि शिवा के दोस्तों ने उसे मुरथल लेकर मौत के घाट उतार दिया.
शिवा की मां के मुताबिक उसके बेटे शिवा की आरोपी दोस्तों से रंजिश चल रही थी. आरोपी दोस्तों ने गाड़ी चोरी की थी जिसकी शिकायत शिवा ने पुलिस में कर दी थी. तभी से ये दोस्त शिवा से बदला लेना चाहते थे. ऐसे में वो उसे मुरथल ले गए और उसे मौत दे दी. पुलिस ने फिलहाल सभी दोस्तों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी दोस्त नाबालिग हैं, जिन्होंने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया.