scorecardresearch
 

क्रिकेट मैच के कारण कल देर रात तक चलेगी मेट्रो

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 1 नवंबर को होने वाले टी20 मैच का अगर आप भी लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मेट्रो रेल क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास व्यवस्था करने जा रही है...

Advertisement
X
Metro Rail
Metro Rail

अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं और इस बाद दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हो रहे टी20 मैच का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपके लिए खुश खबरी है.

फिरोजशाह कोटला में मैच देखने जाने वालों के लिए मेट्रो ने खास व्यवस्था की है. क्रिकेट मैच दर्शकों को सहूलियत देने के लिए मेट्रो रेल कल यानी बुधवार को देर रात तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी.

दरअसल, 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिन रात का टी20 मैच होने वाला है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बुधवार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए रात 11 बजे के बाद भी मेट्रो के अतिरिक्त फेरे लगाने का फैसला किया है.

DMRC ने इसके लिए एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि फिरोज शाह कोटला मैदान के नजदीकी मेट्रो स्टेशनों आईटीओ, दिल्ली गेट, मंडी हाउस, प्रगति मैदान और चांदनी चौक पर यात्रियों की अधिकता की संभावना को देखते हुए इन स्टेशनों से देर रात तक मेट्रो रेल अतिरिक्त फेरे लगाएगी.

Advertisement

इसके लिए लाइन एक पर दिलशाद गार्डन से आखिरी मेट्रो रात सवा ग्यारह बजे के बजाय रात 12 बजकर पांच मिनट पर चलेगी. जबकि रिठाला से रात 11 बजकर 31 मिनट के बजाय आखिरी मेट्रो रात 12 बजकर 10 मिनट पर छूटेगी.

लाइन दो पर समयपुर बादली से अंतिम मेट्रो रात सवा बारह बजे छूटेगी. वहीं, लाइन तीन और चार पर नोएडा सिटी सेंटर से रात 11 बजकर 55 मिनट पर, वैशाली से 11 बजकर 50 मिनट और द्वारका सेक्टर 21 से 11 बजकर 05 मिनट पर आखिरी मेट्रो चलेगी.

लाइन पांच पर मुंडका से कीर्तिनगर के लिए रात सवा बारह बजे और इंद्रलोक के लिए रात 12 बजकर 05 मिनट पर आखिरी मेट्रो चलेगी. जबकि कीर्तिनगर से 12 बजकर 50 मिनट पर और इंद्रलोक से 12 बजकर 45 मिनट पर आखिरी मेट्रो चलेगी.

वहीं लाइन छह पर कश्मीरी गेट से रात 12 बजकर 10 मिनट और एस्कॉर्ट मुजेसर से रात सवा ग्यारह बजे आखिरी मेट्रो रेल चलेगी. मेट्रो प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सेवा सिर्फ एक नवंबर के लिये प्रभावी रहेगी.

तो अब आप खुलकर टी20 मैच का लुफ्त उठाएं और घर जाने की चिंता मेट्रो रेल पर छोड़ दें.

Advertisement
Advertisement