scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस पर नहीं मिलेगी मेट्रो पार्किंग इस्तेमाल करने की आजादी

दिल्ली मेट्रो की पार्किंग का इस्तेमाल करने वालों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आजादी की सालगिरह पर दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों की पार्किंग सर्विस करीब दो दिनों तक बंद रहेगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली मेट्रो की पार्किंग का इस्तेमाल करने वालों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आजादी की सालगिरह पर दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों की पार्किंग सर्विस करीब दो दिनों तक बंद रहेगी.

सुरक्षा कारणों से पार्किंग 14 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से लेकर 15 अगस्त को दिन के 2:00 बजे तक बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने पार्किंग से जुड़े ठेकेदारों से कहा है कि वे जगह की साफ-सफाई करके इस मौके का फायदा उठाएं.

बहरहाल, मेट्रो और इसकी पार्किंग धड़ल्ले से इस्तेमाल करने के अभ्यस्त हो चुके दिल्लीवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर इसका वैकल्प‍िक इंतजाम पहले से सोचकर घर से निकलना होगा.

Advertisement
Advertisement