scorecardresearch
 

दिल्ली: डेंगू के बढ़ते खतरे से हरकत में आई MCD

दिल्ली में डेंगू के बढ़ रहे मामलों ने एमसीडी को हरकत में ला दिया है. करीब 400 डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है और बड़ा हिन्दू राव अस्पताल में 70 बेड सिर्फ डेंगू के मरीजों के लिए निर्धारित कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
लापरवाही करने वाले लोगों पर भी हो रही है कार्रवाई
लापरवाही करने वाले लोगों पर भी हो रही है कार्रवाई

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों ने एमसीडी की चिंता बढ़ा दी है. एमसीडी ने इसके लिए अपने अस्पतालों में विशेष इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में बड़ा हिन्दू राव अस्पताल में 70 बिस्तर डेंगू मरीजों के लिए निर्धारित कर दिए गए हैं.

चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
उत्तरी नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रवेश वाही ने बड़ा हिन्दू राव अस्तपताल का दौरा किया और इंतजाम का जायजा लिया. प्रवेश वाही ने कहा कि डेंगू के मामलों को रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं और जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

लोगों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई
उन्होंने बताया कि घरों की जांच की जा रही है और साथ ही 400 डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. उन्होंने ये भी बताया डेंगू मच्छर उन घरों में ज्यादा पाया जा रहा है जहां लोग पानी को अपने ड्रम या हौदियों में रखते हैं. वाही ने बताया कि ऐसे लोगों को लोगों को नोटिस भी भेजा जा रहा है और जो एक या 2 बार नोटिस भेजने पर भी लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कर्रवाई भी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement