एक तरफ गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सचिवालय में बैठक ले रहे थे. वहीं दूसरी तरफ नॉर्थ दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी ने केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य को लेकर किए गए दावों पर सवाल खड़े किए हैं.
नॉर्थ दिल्ली नगर निगम में कमिश्नर वर्षा जोशी ने ट्वीट करके दिल्ली सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य का फंड रिलीज न करने का बड़ा आरोप लगाया है.
ट्वीट में वर्षा जोशी ने लिखा - ये अच्छा होता अगर दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नगर निगम का फंड रिलीज कर देती, जिसमें दवाओं की खरीद भी शामिल है. मुझे फंड रिलीज न करने का कारण भी बताया नहीं गया.
दरअसल सोसाइटी फॉर पॉलिसीज स्टडीज के डायरेक्टर उदय भास्कर ने ट्वीट करके केजरीवाल सरकार की तारीफ की थी. भास्कर ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मदद का हाथ बढ़ाया है.
इसी के जवाब में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी ने ट्वीट करके साफ तौर पर कहा कि अगर केजरीवाल सरकार एमसीडी लिए भी अगर हाथ बढ़ा दे तो बहुत मदद हो जाएगी.
आपको बता दें कि गुरुवार को मॉनसून से पहले स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई थी.इसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन,पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन, सामान्य प्रशासन मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे. इसी बैठक में मुख्यमंत्री के साथ तकरीबन एक दर्जन विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. जिनमें स्वास्थ्य सचिव भी थे.
एमसीडी की ओर से प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.हालांकि तीनों ही एमसीडी के कमिश्नर नहीं पहुंचे. उनके प्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे.
इसी बैठक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया था- बारिश आने वाली है. इन्हीं दिनों डेंगू चिकनगुनिया होता है. भगवान करें आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे. दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आज सभी विभागों की मीटिंग लेकर जायजा लिया. 2015 में 15,000 डेंगू के केस थे. 2018 में लगभग 2700. हम कोशिश करेंगे इस वर्ष और कम हो.
बता दें कि दिल्ली में इस वर्ष अब तक मलेरिया के 18, डेंगू के 13 और चिकनगुनिया के 7 मामले सामने आ चुके है.