scorecardresearch
 

केजरीवाल को याद आए पुराने साथी, चुनाव से पहले बढ़ा ऑटो का किराया

अरविंद केजरीवाल सरकार ने अब ऑटो का किराया बढ़ा दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की इस पहल को ऑटो चालकों का वोट हासिल करने की मंशा से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
फोटो साभार- ट्विटर- @JarnailSinghAAP
फोटो साभार- ट्विटर- @JarnailSinghAAP

दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल को अब संघर्ष के उन पुराने ऑटो चालक साथियों की याद आई है, जो पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी को न केवल खुला समर्थन देते थे, बल्कि सड़कों पर प्रचार करने भी उतर जाते थे. केजरीवाल सरकार ने अब ऑटो का किराया बढ़ा दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की इस पहल को ऑटो चालकों का वोट हासिल करने की मंशा से जोड़कर देखा जा रहा है.

पूर्व के चुनावों में ऑटो चालकों का भारी समर्थन मिलने की वजह से आम आदमी पार्टी, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा प्रकोष्ठ भी गठन कर चुकी है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 फीसदी से अधिक ऑटो किराया बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार की अधिसूचना के अनुसार बढ़ा हुआ किराया मंगलवार से ही लागू हो गया.

Advertisement

तीन लाख वोटों पर नजर

सूत्र बता रहे हैं विधानसभा चुनाव से पहले ऑटो किराया बढ़ाए जाने के पीछे आम आदमी पार्टी की नजर तीन लाख वोटों पर हैं. दरअसल दिल्ली में 90 हजार से अधिक ऑटो चालक रजिस्टर्ड हैं. हर ऑटो चालक के घर अगर तीन सदस्य जोड़ें तो करीब तीन लाख वोट होते हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को ऑटो चालकों ने खुला समर्थन दिया था. कई ऑटो चालक पार्टी का सड़कों पर स्वेच्छा से प्रचार करते थे. सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार से ऑटो चालकों की वे अपेक्षाएं नहीं पूरी हुईं, जो वे चाहते थे. अब कहा जा रहा है कि चुनाव के वक्त किराया बढ़ाने की मांग पूरी कर अरविंद केजरीवाल फिर से संघर्ष के पुराने साथियों को साधने की कोशिश में हैं.

नया रेट लागू

अभी तक ऑटो पैसेंजर को पहले के दो किमी सफर के लिए 25 रुपये देने होते थे, मगर अब पहले के डेढ़ किमी के लिए 25 रुपये देने होंगे. फिर हर एक किलोमीटर के लिए लिया जाने वाला किराया अब 8 रुपये से बढ़कर साढ़े नौ रुपये हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक यह वृद्धि करीब 18.75 फीसदी की है. दिल्ली सरकार की अधिसूचना के मुताबिक सामान के लिए पहले की तरह साढ़े सात रुपये अलग से देने होंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहली बार ऑटो के ट्रैफिक जाम में फंसने पर भी यात्री को पैसे देने की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

अब जाम में फंसने पर हर एक मिनट के लिए 75 पैसे अतिरिक्त किराया देना होगा. एक अफसर के मुताबिक, ऑटो के मीटर में जरूरी बदलाव किए जाने में लगभग 45 दिन लगने वाले हैं, तब तक ऑटो वाले नये दर के मुताबिक किराया लेंगे. पिछले सप्ताह दिल्ली के परिवहन विभाग ने ऑटो रिक्शा किराया का नया दर जारी किया था.

Advertisement
Advertisement