दिल्ली में शुक्रवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली. बढ़ते प्रदूषण को लेकर पीएसी (संसद की पब्लिक अकाउंट कमेटी) की ओर से शुक्रवार को एक बैठक बुलाई गई. बैठक में एमसीडी कमिश्नर नदारद रहे. इस पर साउथ दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम का बजट था, जिसके कारण मीटिंग में नहीं पहुंच सके. उन्होंने कहा कि हमारे कुछ अधिकारी बैठक में पहुंचे थे.
दूसरी ओर शुक्रवार को एक बड़ी खबर यह आई कि विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक रैंकिंग में एयर विजुअल के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली ने शुक्रवार को 527 एआईक्यू के साथ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर होने का दर्जा प्राप्त कर लिया. एयर विजुअल के आंकड़े लगातार अपडेट होते रहते हैं, लिहाजा दिन के दौरान रैंकिंग और एक्यूआई आंकड़े बदलते रहते हैं.
एयर विजुअल के मुताबिक, पांच नवंबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इसके बाद लगातार नौ दिनों तक यह खतरनाक स्थिति में था. सार्वजनिक रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से दूषित वायु के बने रहने की यह सबसे लंबी अवधि रही. शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में से छह दिल्ली, लाहौर, कराची, कोलकाता, मुंबई और काठमांडू भारतीय उपमहाद्वीप में पड़ते हैं. यानी एशिया में वायु प्रदूषण दक्षिणी एशिया में केंद्रित हो गया है.(एजेंसी से इनपुट)