scorecardresearch
 

MCD नतीजों से पहले मनोज तिवारी ने AAP के नेताओं के लिए गाया गाना

एमसीडी चुनाव के नतीजों से पहले ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर खूब निशाना साध रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तो ईवीएम पर केजरीवाल के रुख को लेकर एक सुरीले अंदाज़ में तंज किया. तिवारी ने गाना गाया- 'एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग.'

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

एमसीडी चुनाव के नतीजों से पहले ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर खूब निशाना साध रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तो ईवीएम पर केजरीवाल के रुख को लेकर एक सुरीले अंदाज़ में तंज किया. तिवारी ने गाना गाया- 'एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग.'

मनोज तिवारी ने कहा कि जब चीज़ें केजरीवाल के पक्ष में हों, तो उन्हें सब कुछ अच्छा लगता है, लेकिन जैसे ही बातें उनके खिलाफ जाने लगती हैं, उन्हीं चीज़ों में उन्हें खराबी नज़र आने लगती है.

चुनाव नतीजों से पहले मनोज तिवारी ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, ' हम पूरी तरह से कॉन्फि‍डेंट हैं कि जीत हमारी ही होगी. हमें भरोसा है कि दिल्ली की जनता विकास की बातों पर यकीन करेगी, न कि झूठे वादों पर. हमने लोगों से दिल्ली को बेहतर बनाने का वादा किया है और हम यह करेंगे.'

मनोज तिवारी ने कहा, 'ईवीएम के नाम पर वे अपनी नाकामी छुपा रहे हैं. हमने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि किसी की बात पर ध्यान न दें, कोई कुछ गलत करता है तो तुरंत अधिकारियों को बताएं. वोटिंग वाले दिन भी सब कुछ इनके वर्कर्स के सामने हुआ. सर्टिफिकेट दिया गया कि मशीन ठीक है, फिर भैया कहां गड़बड़ है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'खरीद-फरोख्त इनकी पार्टी में होती है. कभी ट्रांसफॉर्मर का तेल चुराने की बात करते हैं. सब हार से ध्यान हटाने के बहाने हैं.'

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के लिए रविवार को वोटिंग हुई है. एमसीडी में करीब 54 फीसदी मतदान हुआ. रविवार को कुल 272 में से 270 सीटों के लिए वोट डाले गए. अब 26 अप्रैल को नतीजे सामने आएंगे, इससे पहले मतदान के तुरंत बाद आए 'इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया' के एग्जिट पोल में तीनों निगमों में कमल खिलता दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement