45 डिग्री के टॉर्चर से जूझ रही दिल्ली में पानी की किल्लत दोहरी मुसीबत लेकर आई है. दिल्ली का शायद ही कोई कोना हो जहां पानी की आपूर्ति सामान्य हो. ऐसे में दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जाकर लोगों की नाराजगी कम करने की कोशिश में हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में पानी को लेकर मची त्राहि-त्राहि के बीच चिरनिद्रा में सोई केजरीवाल सरकार के कानों में दिल्ली के लोगों की चीख पुकार नहीं सुनाई पड़ रही है. बढ़ती गर्मी के कारण दिल्ली में प्रतिदिन पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है, जिसे पूरा करने में केजरीवाल सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास केवल एक विभाग दिल्ली जल बोर्ड है और इसे भी लेकर केजरीवाल पूरी तरह से गैर-जिम्मेदार हैं.
नहीं बन पाया समर एक्शन प्लान: बीजेपी
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर हमला बोला. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा समर एक्शन प्लान को लेकर नीति तक नहीं बनाई गई है, तो फिर पानी की समस्या से निपटने के उपायों के लिए दिल्ली सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है. भयंकर गर्मी से जूझ रही दिल्ली के लिए पानी बहुत जरूरी है. एक तरफ तो लीकेज की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में लाखों लीटर पानी सड़को पर यूं ही बहता रहता है, तो दूसरी ओर पानी को लेकर संघर्ष भी सरेआम होता रहता है. 'पानी माफ' के नारे के साथ सत्ता में आए केजरीवाल आज दिल्लीवालों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा रहे हैं. केजरीवाल दिल्ली में घूम-घूमकर अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली के लोग जीवनदायी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं.
दिल्ली में हावी हैं टैंक माफिया
आम आदमी पार्टी का सबसे मजबूत माने जाने वाले झुग्गी झोपड़ी वोट बैंक में बीजेपी ने सेंध लगाने की कोशिश करते हुए आरोप लगाते हु्ए कहा कि 849 अनाधिकृत कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है और 147 अनाधिकृत कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन तक नहीं बिछाई गई है, क्योंकि दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक जल बोर्ड को अनापत्ति प्रमाण पत्र तक जारी नहीं किया गया है. मनोज तिवारी ने कहा कि यहां रह रहे लाखों लोगों को टैंकर के सहारे दिए जा रहे पानी से अपना गुजर बसर करना पड़ रहा है. यहां पर टैंकर माफिया का पूरी तरह राज है. उनकी मनमर्जी से टैंकरों से पानी की सप्लाई होती है. कहीं पर पानी बेचा जा रहा है, तो कहीं पर कई दिनों तक पानी नहीं मिल पा रहा है.
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के जिन इलाकों में पानी की सप्लाई की जा रही है उनमें से अधिकतर इलाकों पानी पीने लायक नहीं है. पानी या तो दूषित है या बहुत अधिक बदबू वाला है, जिससे लोग गंदा पानी पीने की वजह से बीमार पड़ रहे हैं.