भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बस-मेट्रो और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर हमला किया. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल से चार सवाल पूछे हैं जिनमें उन्होंने दिल्ली में बसों की संख्या, उनसे जुड़ीं समस्याओं और मेट्रो के चौथे चरण का जिक्र किया है. बता दें कि सोमवार को सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रों में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी.
मनोज तिवारी का ट्वीट
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर चार सवाल पूछे हैं. उन्होंने सीएम केजरीवाल से पूछा है कि दो करोड़ से ज्यादा दिल्लीवासियों के लिए कितनी बसों की आवश्यकता है? फरवरी 2015 में जब आप दिल्ली में थे तब कितनी बसें थीं? दिल्ली में अभी कितनी बसें हैं? क्या आपने मेट्रो के चौथे चरण को मंजूरी दे दी है और इसके वित्तीय परेशानियां क्या हैं?
•@ArvindKejriwal Ji my 4 questions to You ..
1) How many Buses are needed to cater to 2 Crore+ Delhiites?
2) How many Buses were in Delhi when you took over in Feb 2015?
3) How many Buses are in Delhi Now?
4) Have u cleared Phase 4 Metro & it’s financial Implications?
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) June 3, 2019
‘केजरीवाल का नया ऐलान शिगूफा’
इससे पहले मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा था. उन्होंने दिल्ली की सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रों में महिलाओं के फ्री यात्रा करने के केजरीवाल के ऐलान को शिगूफा बताया. मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल 52 महीनों में सीसीटीवी, वाईफाई, महिला सुरक्षा के लिए बसों में पैनिक बटन, बसों में मार्शल और नई बसें तो उपल्बध नहीं करा पाए बल्कि पुरानी बसों को भी दिल्ली की सड़कों से नदारद कर दिया. मुख्यमंत्री केजरीवाल का ये नया शिगूफा अब काम नहीं आएगा.
Delhi BJP Chief, Manoj Tiwari on 'Metro, bus rides to be free for women, says Delhi CM': He promised to deploy Marshals for safety of women & panic buttons in buses, it seems he himself is now panicking. He can't understand what new tactic to use to mislead people of Delhi. pic.twitter.com/twx2UHdDaJ
— ANI (@ANI) June 3, 2019
Delhi BJP Chief, Manoj Tiwari: We are not opposing the idea but something that couldn't even be started in 52 months, how can it be done in 5-6 months? Arvind Kejriwal is only trying to deceive people. https://t.co/K5Ts0t6oOP
— ANI (@ANI) June 3, 2019
‘केजरीवाल सिर्फ एक घोषणा मंत्री’
अरविंद केजरीवाल को घोषणा मंत्री बताते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जब मेट्रो का किराया बढ़ा तो केजरीवाल की स्वीकृति से बढ़ा और अब जब छह महीने बाद चुनाव हैं तो केजरीवाल ये एक नया खोखला वादा सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कर रहे हैं. केजरीवाल दिल्ली की जनता को बताएं कि आजतक महिला सुरक्षा के लिए उन्होंने क्या किया. दिल्ली की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने क्या किया, जनता को बताएं.
Delhi BJP Chief, Manoj Tiwari: We are not opposing the idea but something that couldn't even be started in 52 months, how can it be done in 5-6 months? Arvind Kejriwal is only trying to deceive people. https://t.co/K5Ts0t6oOP
— ANI (@ANI) June 3, 2019
महिलाओं को लेकर केजरीवाल का ऐलान
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रों में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि 1 हफ्ते में बस और मेट्रो के लिए डिटेल प्लान लाने के लिए कहा गया है. यह नियम अगले 2-3 महीने में लागू हो जाएगा. इससे पहले शनिवार को उन्होंने ने कहा था कि डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव व टेंडर पास हो चुका है. 70 हजार कैमरे लगाने के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है और अब 8 जून से शहर के विभिन्न हिस्सों में कैमरे लगाए जाएंगे.