scorecardresearch
 

केजरीवाल का नया सर्कुलर, साप्ताहिक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे सिसोदिया

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ जारी रस्साकशी के बीच केजरीवाल सरकार ने नया सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर के मुताबिक विभागों की साप्ताहिक बैठकों की अध्यक्षता अब मनीष सिसोदिया करेंगे.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया, फाइल फोटो
मनीष सिसोदिया, फाइल फोटो

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ जारी रस्साकशी के बीच केजरीवाल सरकार ने नया सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर के मुताबिक विभागों की साप्ताहिक बैठकों की अध्यक्षता अब मनीष सिसोदिया करेंगे.

गौरतलब है कि अभी तक साप्ताहिक बैठकों की अध्यक्षता मुख्य सचिव करते थे. यह सर्कुलर मुख्यमंत्री के सचिव राजेंद्र कुमार ने जारी किया है.

केजरीवाल सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच नियुक्तियों को लेकर विवाद और मनमुटाव का दौर मुख्य सचिव के स्थानापन्न की नियुक्ति को लेकर शुरू हुई थी.

मुख्य सचिव सरकार की अफसरशाही का प्रमुख होता है. वहीं साप्ताहिक बैठकों में मुख्यमंत्री के अलावा सभी मंत्री शामिल होंगे. मंगलवार को पहली बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता मनीष सिसोदिया करेंगे, जबकि आगे से बैठक हर सोमवार को होगी.

इस सर्कुलर के जरिए केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर मुख्य सचिव और अफसरशाही की भूमिका को सीमित कर दिया है. और इससे साफ पता चलता है कि अफसरशाही और नेताओं में विश्वास की कमी है.

Advertisement
Advertisement