scorecardresearch
 

दिल्ली: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, पुरानी रंजिश में मर्डर को दिया अंजाम

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस हत्या को तीन लोगों ने अंजाम दिया. मृतक की पहचान आदिल के रूप में हुई है. गोली मारने वाले युवक रिहान, फैजल और सफेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके में एक 26 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बड़ी वजह हो सकती है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सनलाइट कॉलोनी थाने में गोलीबारी की सूचना पर पीसीआर कॉल की गई थी. मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि किलोकरी निवासी आदिल को सिर में गोली मारी गई थी और उसे तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक का भाई, जो घटना का चश्मदीद था, उसने पुलिस को बताया कि आदिल को गोली मारने वाले युवक रिहान और फैज़ल (दोनों सराय काले खां निवासी) और सफेल (सनलाइट कॉलोनी निवासी) थे. उन्होंने तीनों को गोली चलाते हुए देखा.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है, जिसे वारदात में प्रयुक्त हथियार माना जा रहा है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश है. मृतक और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और आपसी विवाद चल रहा था.'

घटना को लेकर सनलाइट कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने हथियार कहां से प्राप्त किया और क्या इस घटना में किसी अन्य की भी संलिप्तता है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement