दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति करण की हत्या कर दी. यह वारदात 13 जुलाई को तब सामने आई जब अस्पताल से पुलिस को करण की मौत की सूचना मिली.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक करण के भाई कुणाल को पहले से ही सुष्मिता और उसके चचेरे भाई राहुल के बीच बढ़ती नजदीकियों पर शक था. उन्होंने राहुल का मोबाइल खंगालने पर चैट्स देखे जिनमें करण की हत्या की साजिश साफ दिखाई दे रही थी. कुणाल ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और सबूत सौंपे.
कुणाल ने बताया कि 10-11 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद सुष्मिता और करण अलग फ्लैट में रह रहे थे. घटना के दिन उनका 6 साल का बेटा घर पर नहीं था. सुष्मिता ने रोते हुए परिवार को बताया कि करण को बिजली का झटका लगा है और वह बेहोश हो गया है. अस्पताल पहुंचने पर वह और राहुल पोस्टमार्टम न करवाने की जिद करने लगे, जिससे शक और गहराया.
बाद में जब सुष्मिता से परिवार वालों ने कड़ाई से पूछताछ की तो एक वीडियो में उसने कबूल किया कि पहले उसने करण को दही में नींद की गोलियां दीं. जब उससे भी असर नहीं हुआ, तो पानी में गोलियां मिलाकर दीं.
इसके बाद राहुल ने एक इलेक्ट्रिक वायर लाकर करण के हाथ और दिल के पास लगाया, जिससे उसे झटका लगा और उसकी मौत हो गई. वीडियो में सुष्मिता को परिवार के सदस्य सवाल-जवाब करते हुए देखे गए हैं, जो अब पुलिस के पास भी है.
पुलिस ने सुष्मिता और राहुल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुणाल ने आरोप लगाया है कि राहुल के पिता द्वारा उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं. परिवार ने दोषियों को सख्त सजा और शीघ्र न्याय की मांग की है.