अकसर लोग मोबाइल फोन देखते हुए इस कदर मग्न हो जाते हैं कि भूल जाते हैं कि वे अपने घर में नहीं बल्कि सड़क या रेलवे स्टेशन पर चल रहे हैं. इसका नतीजा कई बार काफी बुरा होता है. ऐसी ही एक घटना दिल्ली मेट्रो पर हुई जहां मोबाइल के चलते एक शख्स की जान जाते- जाते बची.
दरअसल, यहां एक शख्स अपने मोबाइल को देखने में इतना खोया हुआ था कि उसे पता ही नहीं लगा और वह मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा. ये देखते ही सामने वाले प्लेटफॉर्म पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान मदद को दौड़े. CISF के कॉन्स्टबेल रोहतास ने कूदकर गिरे हुए यात्री शैलेंद्र महेता को ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर किया.
ये पूरी घटना मेट्रो प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. 29 सेकंड का ये सीसीटीवी वीडियो दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म का है. इत्तेफाक से घटना के दौरान CISF की QRT वहां गश्त कर रही थी. वरना अगर कुछ सेकंड की देरी होती तो कहीं न कहीं मेट्रो की चपेट में आने से यात्री की जान भी जा सकती थी. ये वीडियो शुक्रवार शाम करीब 8 बजकर 43 मिनट का है.