scorecardresearch
 

फोन देखते हुए अचानक मेट्रो ट्रैक पर गिरा शख्स, CISF के जवान ने दौड़कर बचाई जान, VIDEO

दिल्ली के शहादरा मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स अपने मोबाइल को देखने में इतना खोया हुआ था कि उसे पता ही नहीं लगा और वह मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा. ये देखते ही सामने वाले प्लेटफॉर्म पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान मदद को दौड़े. CISF के कॉन्स्टबेल रोहतास ने कूदकर गिरे हुए यात्री शैलेंद्र महेता को ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर किया.

Advertisement
X
video screenshot
video screenshot
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉन्स्टबेल ने दौड़कर बचाई जान
  • गश्त कर रही थी CISF की QRT

अकसर लोग मोबाइल फोन देखते हुए इस कदर मग्न हो जाते हैं कि भूल जाते हैं कि वे अपने घर में नहीं बल्कि सड़क या रेलवे स्टेशन पर चल रहे हैं. इसका नतीजा कई बार काफी बुरा होता है. ऐसी ही एक घटना दिल्ली मेट्रो पर हुई जहां मोबाइल के चलते एक शख्स की जान जाते- जाते बची.  

दरअसल, यहां एक शख्स अपने मोबाइल को देखने में इतना खोया हुआ था कि उसे पता ही नहीं लगा और वह मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा. ये देखते ही सामने वाले प्लेटफॉर्म पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान मदद को दौड़े. CISF के कॉन्स्टबेल रोहतास ने कूदकर गिरे हुए यात्री शैलेंद्र महेता को ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर किया.

ये पूरी घटना मेट्रो प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. 29 सेकंड का ये सीसीटीवी वीडियो दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म का है. इत्तेफाक से घटना के दौरान CISF की QRT वहां गश्त कर रही थी. वरना अगर कुछ सेकंड की देरी होती तो कहीं न कहीं मेट्रो की चपेट में आने से यात्री की जान भी जा सकती थी. ये वीडियो शुक्रवार शाम करीब 8 बजकर 43 मिनट का है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement