scorecardresearch
 

LNJP अस्पताल में हड़ताल पर गए ट्रेनी डॉक्टर, मरीजों की जान पर बन आई

दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल 'लोक नायक' (LNJP) में ट्रेनी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं और अस्पताल में इमरजेंसी के अलावा फ़िलहाल सारी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. जो मरीज यहां भर्ती हैं, उन्हें यहां से निकलने को कहा जा रहा है.

Advertisement
X
परेशान तीमारदार
परेशान तीमारदार

दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल 'लोक नायक' (LNJP) में ट्रेनी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं और अस्पताल में इमरजेंसी के अलावा फ़िलहाल सारी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. जो मरीज यहां भर्ती हैं, उन्हें यहां से निकलने को कहा जा रहा है.

दरअसल MBBS कोर्स को साढ़े पांच साल से बढ़ाकर साढ़े छह साल तक करने की बात चल रही है, जिसके खिलाफ बुधवार को हज़ारों मेडिकल छात्रों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय निर्माण भवन पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के लिए जबरन अंदर घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन और हल्के बल का इस्तेमाल करके इन्हें रोक दिया, जिसमें बताया जा रहा है कि कई लोगों को मामूली चोट आई.

इस पूरे घटनाक्रम से नाराज़ ट्रेनी डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी है, जिसका खामियाज़ा मरीज़ों को भुगतना पड़ रहा है.

एक मरीज के अटेंडेंट मोहम्मद आरिफ क़ासमी ने कहा, 'मेरे नाना एडमिट हुए कल, उनके पूरे जिस्म में इंफेक्शन फैला है, डॉक्टर्स ने हालत गम्भीर बताई है. अब अचानक डॉक्टर आये और सब लोगों से कहने लगे कि सारे मरीज़ों को यहां से ले जाओ, हम इलाज नहीं करेंगे, गुस्से में डॉक्टर ने स्ट्रेचर भी नहीं लेने दिया.'

Advertisement

एक अन्य अटेंडेंट महताब आलम ने बताय कि अस्पताल में स्ट्राइक के चलते कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है. मरीज़ और परिजन परेशान हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement