दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और सदन में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को 'असंसदीय भाषा' का इस्तेमाल करने के चलते पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. जैसे ही सत्र शुरू हुआ, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के साथ मिलकर भाजपा के दूसरे विधायक ओ.पी. शर्मा, जगदीश प्रधान और मजिंदर सिंह सिरसा हंगामा करने लगे. वे अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के संबंध में चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे थे.
इस पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बोला कि मुख्यमंत्री इस बाबत पहले ही केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन कर चुके हैं और सदन से इस मुद्दे का कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने चर्चा की अनुमति नहीं दी. इसके बाद विपक्ष के सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने आकर विरोध करने लगे.
विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले मार्शल को बुलाकर बीजेपी के एक विधायक मजिंदर सिंह सिरसा को विधानसभा के बाहर निकलवा दिया. इसके बाद भी बाकी के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम के पास खड़े होकर कार्यवाही को बाधित करते रहे. अन्त में विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा के बचे हुए सत्र के लिए निलंबित कर दिया. विधानसभा का मौजूदा सत्र 26 अगस्त को समाप्त होगा.