scorecardresearch
 

लश्कर के निशाने पर दिल्ली-आगरा हाईवे और दिल्ली के दो होटल

आईबी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जताई है और इसी के मद्देनजर सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. आईबी की मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) ने चेताया है कि पाकिस्तानी आतंकी समूह दिल्ली के दो होटल और दिल्ली-आगरा हाईवे पर हमला कर सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आईबी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जताई है और इसी के मद्देनजर सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. आईबी की मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) ने चेताया है कि पाकिस्तानी आतंकी समूह दिल्ली के दो होटल और दिल्ली-आगरा हाईवे पर हमला कर सकता है.

पेशावर हमले के बाद और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पहले गृह मंत्रालय और आईबी की ओर से एक एडवाइजरी जारी हुई है. इस एडवाइजरी में सभी राज्यों और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.

गृह मंत्रालय के एक अधि‍कारी ने कहा, 'हमें लगातार लश्कर-ए-तैयबा और हाफिज सईद की गतिविधियों के बारे में सूचना मिल रही है. दिल्ली-आगरा के बीच होटलों में हमले की जानकारी भी हाल ही में मिली है.'

गृह मंत्रालय के मुताबिक, ओबामा के भारत दौरे की पुष्ट‍ि होने के बाद से ही भारत और अमेरिकी सुरक्षा संबंधी सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा है और उसे वैरिफाई भी किया जा रहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर केंद्र और राज्य सरकार की खुफिया एजेंसियां साथ मिलकर काम करे तो आतंकी हमलों को रोका जा सकता है.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों को स्कूल सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. एडवाइजरी में कहा गया, 'सार्वजनिक जगहों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेलवे में सभी राज्य सुरक्षा बढ़ा दे. संवेदनशील इलाकों में मॉक ड्रिल भी की जाए.'

देशभर में स्कूलों की सुरक्षा का स्टेटस जानने को लेकर मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को गृह सचिव से मिलीं. तभी उन्हें बताया गया कि राज्यों को केंद्र की एडवाइजरी मिल गई है.

Advertisement
Advertisement