राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी की गुरुवार को शादी है. राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप सिंह से हो रही है. दिल्ली के अशोका होटल में शादी की रस्में निभाई जाएंगी. इस समारोह में राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी.
संसद के बजट सत्र के चलते पहले से ही शहर में तमाम सांसदों का जमावड़ा है. उम्मीद है कि कई विपक्षी नेता भी लालू यादव और मुलायम सिंह यादव की खुशी में शरीक हो सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार प्रदेश बीजेपी विधानमंडल के नेता सुशील कुमार मोदी भी शादी में मौजूद होंगे. इसी बहाने कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी का पहली बार आमना सामना होगा.
इससे पहले बुधवार को घिटोरनी के एक फार्महाउस में राजलक्ष्मी की मेंहदी और हल्दी की रस्म हुई थी.