महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि उनका मंत्रालय चाहता है कि तेजाबी हमलों के पीड़ितों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाए. न केवल सरकारी बल्कि निजी अस्पतालों में भी फ्री में इलाज होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने कुछ समय पहले स्वास्थ्य मंत्रालय को तेजाब हमला पीड़ितों की सर्जरी और उपचार का खर्च वहन करने को लेकर एक पत्र लिखा था.
मंत्री ने कहा ‘हम लोगों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिख कर तेजाब हमलों के पीड़ितों की सर्जरी और उपचार मुफ्त में करने को कहा था, इसके जबाव में उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पहले से ही ऐसी व्यवस्था जारी है.’ उन्होंने कहा कि लेकिन तब हम लोगों ने इसे निजी अस्पतालों में भी मुफ्त करने के लिए कहा क्योंकि कई अस्पतालों में इस उपचार की सुविधा नहीं है.
तीरथ ने कहा कि उन्होंने निजी तौर पर स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मुलाकात की थी.