scorecardresearch
 

'प्रगति मैदान पर करेंगे कब्जा, लगाएंगे खालिस्तानी झंडा', फोन पर आया धमकी भरा ऑडियो

खालिस्तानी समर्थक द्वारा प्रगति मैदान में भारत का झंडा उतारकर खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी दी गई है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. इस संबंध में दिल्ली पुलिस के IGI एयरपोर्ट थाने में IPC की धारा 153, 153-A और 505 के तहत FIR दर्ज कराई गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

खालिस्तानी समर्थक द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत का झंडा उतारकर खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी दी गई है. इसमें कहा गया कि वे लोग (खालिस्तानी समर्थक) प्रगति मैदान को टेकओवर कर लेंगे और भारत के झंडे को नीचे गिरा देंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. धमकी भरा ऑडियो एक यात्री के पास भेजा गया है.

प्रगति मैदान में सितंबर में होना है G-20 का बड़ा आयोजन

सूत्रों का कहना है कि ऑडियो में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में बात की गई. इस संबंध में दिल्ली पुलिस के IGI एयरपोर्ट थाने में IPC की धारा 153, 153-A और 505 के तहत FIR दर्ज कराई गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि सितंबर में प्रगति मैदान में G-20 का बड़ा आयोजन होना है. इसको लेकर तैयारियां भी चल रही हैं.

अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मिला था खालिस्तानी झंडा

इसी महीने चार तारीख को हरियाणा के अंबाला जिले में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बने एक पुल पर खालिस्तानी झंडा मिला था. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया था कि अंबाला शहर के पास शंभू टोल प्लाजा के पास बने पुल पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे देखे गए. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

उपद्रवियों ने भारतीय उच्चायोग पर लगा दिया था खालिस्तानी झंडा

इतना ही नहीं खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर कार्रवाई से तिलमिलाए समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने उग्र प्रदर्शन किया था. 19 मार्च को उपद्रवियों ने भारतीय उच्चायोग पर भारत का झंडा हटाकर खालिस्तानी झंडा लगा दिया था. हालांकि, थोड़ी देर बाद तिरंगे को फिर से लहराया गया. इसके बाद 22 मार्च को भी खालिस्तान समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान उपद्रवियों ने सुरक्षाकर्मियों पर बोतलें भी फेंकी थीं. पुलिसवालों से उनकी धक्का-मुक्की हुई थी. वहींं सैन फ्रांसिस्को में भी खालिस्तानी झंडे लहराए गए थे.

 

Advertisement
Advertisement