scorecardresearch
 

कोरोना से घिरी दिल्ली की मदद को केरल ने बढ़ाए हाथ, ऑक्सीजन पहुंचाने की तैयारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी मिलने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मुख्य सचिव सहित अधिकारियों से दिल्ली को ऑक्सीजन देने की संभावनाओं पर विचार करने के लिए कहा था.

Advertisement
X
ऑक्सीजन टैंकर (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
ऑक्सीजन टैंकर (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के CM ने केरल के CM को लिखी थी चिट्ठी
  • चिट्ठी के बाद ऑक्सीजन देने के लिए तैयार हुआ केरल

केरल ने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही दिल्ली की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. केरल सरकार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली में मलयाली संगठनों के अनुरोध पर सहायता प्रदान करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, केरल के सामने चुनौती है कि वह दिल्ली तक ऑक्सीजन कैसे पहुंचाएगी.

केरल के मुख्य सचिव वीपी जॉय ने कहा कि केरल, दिल्ली को ऑक्सीजन देने के लिए तैयार है, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी इस मुद्दे पर सहानुभूति दिखाई थी. मुख्य सचिव वीपी जॉय ने कहा कि हम ऑक्सीजन देने के लिए तैयार हैं, हमारे सामने चुनौती इसे दिल्ली पहुंचाने की है, हम दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव के साथ चर्चा करेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी मिलने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मुख्य सचिव सहित अधिकारियों से दिल्ली को ऑक्सीजन देने की संभावनाओं पर विचार करने के लिए कहा था.अभी मुख्य सचिव स्तर की चर्चा जारी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ लगातार संपर्क में हैं.

दिल्ली में मलयाली लोगों के एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन जन संस्कृति ने केरल के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर ऑक्सीजन प्रदान करने में मदद मांगी थी. चिट्ठी में जन संस्कृति के वॉलंटियर्स ने केरल के मुख्यमंत्री से दिल्ली में मलयाली लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था.

Advertisement

इसके अलावा एक मलयाली समूह द डिस्ट्रेस मैनेजमेंट कलेक्टिव ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, स्वास्थ्य मंत्री एन. शैलजा टीचर और मुख्य सचिव वीपी जॉय को चिट्ठी भेजकर दिल्ली को तत्काल चिकित्सा ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

 

Advertisement
Advertisement