scorecardresearch
 

दिल्ली में कहर बरपा रहा कोरोना, 24 घंटे में 381 लोगों की मौत, 24149 नए मामले

कोरोना महासंकट के बीच दिल्ली पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली इस वक्त हर दिन आने वाले हजारों केस से जूझ रही है, तो वहीं राजधानी में बढ़ती मौतों की संख्या हर किसी की चिंता बढ़ा रही है. 

Advertisement
X
दिल्ली के एक अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में बैठा मरीज (फोटो: PTI)
दिल्ली के एक अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में बैठा मरीज (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना का संकट लगातार जारी
  • अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन की कमी
  • बीते दिन सबसे अधिक 380 की मौत

देश में इस वक्त कोरोना वायरस के संकट का तूफान आया हुआ है. इस महासंकट के बीच दिल्ली पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली इस वक्त हर दिन आने वाले हजारों केस से जूझ रही है, तो वहीं राजधानी में बढ़ती मौतों की संख्या हर किसी की चिंता बढ़ा रही है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24149 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 381 मरीजों की जान गई है. यह अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 98264 है. यहां संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत है. दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 15009 लोगों की जान जा चुकी है.

दिल्ली से जुड़े बड़े अपडेट

आरएसएस के नेता राजीव तुली ने कोरोना संकट को लेकर दिल्ली बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, दिल्ली में चारों तरफ आग लगी है किसी दिल्ली वाले ने @BJP4Delhi को कहीं देखा है क्या? बता दें कि राजीव तुली आरएसएस के नेता हैं और दिल्ली प्रांत के पूर्व प्रचार प्रमुख हैं और वर्तमान में संघ दिल्ली प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य हैं .

दिल्ली के यमुना विहार स्थित पंचशील नर्सिंग होम में सिर्फ 3 घंटे की ऑक्सीजन बची है. यहां 40  मरीज एडमिट हैं.8 आईसीयू में हैं. डॉक्टर की ओर से लगातार दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन की कमी को लेकर बताया गया है. डॉक्टर का कहना कि हॉस्पिटल को ऑक्सीजन भेजने की जगह दिल्ली सरकार ने नोटिस थमा दिया है कि अगर 5 बजे तक ऑक्सीजन का खुद बंदोबस्त नहीं किया तो महामारी एक्ट के तहत उनपर कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

दिल्ली के रोहिणी इलाके के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. अस्पताल में गत दिनों यहां तैनात 58 कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई थी, मंगलवार को सभी जांच रिपोर्ट सामने आई तो हंगामा मच गया.  अस्पताल के 47 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली के उत्तम नगर के गांधी अस्पताल में केवल 10 मिनट की ऑक्सीजन बची है. यहां कुल 95 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 60 कोरोना मरीज हैं. 36 मरीजों की हालत गंभीर है और ये आईसीयू में हैं.

दिल्ली के आस्था अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आई है. अस्पताल का कहना है कि ऑक्सीजन बिल्कुल खत्म होने की कगार पर है. यहां करीब 40 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. अस्पताल में 14 मरीज आईसीयू पर, 12 सेमी आईसीयू पर और 30 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. मंगलवार सुबह दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल में बेड्स पूरी तरह भर चुके हैं. अस्पताल ने बाहर ही बोर्ड लगा दिया है कि कोई बेड उपलब्ध नहीं हैं. 

दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन और बेड्स का संकट बना हुआ है. सोमवार की देर रात को दिल्ली में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची, जिसमें ऑक्सीजन के चार कंटेनर्स थे. अब इन्हें दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया जाएगा. दिल्ली के कई अस्पताल अभी भी अंतिम वक्त पर ऑक्सीजन पा रहे हैं.

वहीं, अगर अस्पतालों में बेड्स की संख्या की बात करें तो हालात खराब हैं. मंगलवार सुबह 9.30 बजे दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 15 आईसीयू बेड्स खाली हैं. जबकि ऑक्सीजन बेड्स की संख्या सिर्फ 1736 हैं. बीते दिन ही दिल्ली में सरदार पटेल कोविड सेंटर की शुरुआत हुई है, जिसमें 500 ऑक्सीजन बेड्स की सुविधा है.

Advertisement

बीते दिन दिल्ली में भले ही कोरोना के मामले कुछ कम आए, लेकिन उसके पीछे रविवार को हुई कम टेस्टिंग का असर भी देखा जा सकता है. लेकिन इसके बावजूद मौतों की संख्या और पॉजिटिविटी रेट चिंता बढ़ाने वाला है. बीते दिन दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 35 फीसदी से अधिक रहा. औसतन दिल्ली में 75 हजार से अधिक टेस्ट किए जाते हैं, लेकिन बीते दिन सिर्फ 57 हजार टेस्ट ही किए गए.

 


 

Advertisement
Advertisement