केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को दिल्ली के 4 बड़े नाइट शेल्टर के नजदीक मोहल्ला क्लीनिक खोलने का फैसला किया है. ये मोहल्ला क्लीनिक विंटर एक्शन प्लान का हिस्सा होंगे. 25 नवंबर से पहले चार बड़े रैन बसेरों में पूर्वी दिल्ली के यमुना पुश्ता, जामा मस्जिद, सराय काले खां और शकूरबस्ती में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे.
दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मोहल्ला क्लीनिक को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी. सरकार के मुताबिक रैन बसेरों या सड़क के किनारे रहने वाले सैकड़ों बेसहरा लोग इलाज न होने से हर साल ठंड या अन्य बीमारियों के कारण मर जाते हैं. ऐसे में मोहल्ला क्लीनिक खुलने से रैन बसेरों में रहने वालों के साथ-साथ झुग्गियों में रहने वालों को भी फायदा होगा.
दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि दिसंबर 2016 के अंत तक शहर में 1 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, लेकिन ये टारगेट अब फिसलता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि दिसंबर तक 1 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने में हम जान लगा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है कि मोहल्ला क्लीनिक न बने. लेकिन हम दिसंबर तक नहीं बना पाए तो मार्च तक बनाएंगे.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी सरकार अब तक महज 107 मोहल्ला क्लीनिक ही खुलवा पाई है. इसके साथ ही 9 ऐसे मोहल्ला क्लीनिक भी हैं, जहां दवाई की ATM मशीनें लगाई गईं हैं. फिलहाल ऐसी एटीएम मशीनों की संख्या 10 है. इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक में 30 सितंबर तक 14 लाख 78 हजार 695 मरीजों का इलाज हुआ, जबकि सितंबर महीने में औसतन 141 मरीज रोजाना हर मोहल्ला क्लीनिक में देखे गए. अभी तक करीब 66 हजार 915 लैब टेस्ट मोहल्ला क्लीनिक में किए जा चुके हैं.