कांग्रेस के नेताओं ने उपराज्यपाल से केजरीवाल सरकार में चल रहे आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की शिकायत की है. उपराज्यपाल नजीब जंग ने भरोसा दिया है कि शिकायत की जांच करके जल्द कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस के नेताओं ने मोहल्ला क्लीनिक में हुई अनियमितता की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि एलजी साहब ने जांच का पूरा भरोसा दिया है. कांग्रेस ने अपने जनसर्वेक्षकों की रिपोर्ट के सहारे ये बताया था कि आम आदमी सरकार 2 करोड़ किराया सिर्फ अपनी पार्टी के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए दे रही है.
इसके अलावा आरोप ये भी लगाया कि मोहल्ला क्लीनिक आवंटन में सीवीसी की किसी गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया है.