मर्सिडीज कार एक्सीडेंट के नाबालिग आरोपी के सरेंडर करने के बाद बेल याचिका खारिज कर दी गई है. कोर्ट ने नाबालिग को जुवेनाइल बोर्ड के हवाले कर दिया है. संभावना जताई जा रही है कि नाबालिग आरोपी को एक दिन जुवेनाइल होम में रखने के बाद सोमवार को फिर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.
नाबालिग के पिता को मिली जमानतDelhi Mercedes hit-and-run case: Father of the juvenile accused gets bail on personal bail bond of Rs 1 lakh
— ANI (@ANI_news) April 10, 2016
गौरतलब है कि नाबालिग बेटे ने कथित रूप से कार से उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में 32 साल के सिद्धार्थ शर्मा को टक्कर मार दी थी. जिसमें सिद्धार्थ की मौत हो गई थी.