scorecardresearch
 

नई दिल्ली: UGC के चेयरमैन बने प्रोफेसर जगदीश कुमार, रह चुके हैं JNU के VC

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के VC प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी. नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि प्रोफेसर जगदीश कुमार कार्यकाल पांच साल का होगा.

Advertisement
X
प्रोफेसर जगदीश कुमार. -फाइल फोटो
प्रोफेसर जगदीश कुमार. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जनवरी 2016 में जगदीश कुमार को जेएनयू का वीसी बनाया गया था
  • जनवरी 2021 में जगदीश कुमार के कार्यकाल को बढ़ाया गया था

प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) का नया चेयरमैन बनाया गया है. प्रोफेसर कुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के VC रह चुके हैं. प्रोफेसर कुमार के 5 साल का कार्यकाल 26 जनवरी 2021 को समाप्त हो गया था. इसके बाद जेएनयू के वाइस चांसलर के कार्यकाल का विस्तार किया गया था. 

जनवरी 2016 में जगदीश कुमार को जेएनयू का वीसी बनाया गया था. हालांकि, उनके कार्यकाल के दौरान कई विवाद भी सामने आए, फिर चाहे जेएनयू ऑफिस में छात्रों द्वारा ताला लगाना हो या फिर कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी हो. इसके अलावा पिछले साल छात्रों के गुटों में कैंपस के अंदर मारपीट भी हुई थी. जेएनयू के छात्र नजीब की गुमशुदगी भी चर्चा में रही.

बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के चेयरमैन के लिए प्रोफेसर जगदीश कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा था. उनके अलावा इस दौड़ में पुणे यूनिर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर नितिन आर कर्मलकार और आईयूएसी के डायरेक्टर प्रोफेसर अविनाश चंद्र पांडेय का नाम शामिल था.

कौन हैं प्रोफेसर जगदीश कुमार

प्रोफेसर जगदीश कुमार का जन्म तेलंगाना के नालगोंडा जिले में हुआ है. ममीडाला के रहने वाले जगदीश कुमार ने एमएस (इलेक्ट्रिकल इंजीयरिंग) और पीएचडी (ईई) की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से प्राप्त की है. 1991 से 1994 तक प्रोफेसर जगदीश कुमार ने प्रो. डेविड जे. रॉल्स्टन के साथ इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग, वाटरलू विश्वविद्यालय, वाटरलू, ओंटारियो, कनाडा में डॉक्टरेट के बाद का रिसर्च किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement