scorecardresearch
 

JNU नारेबाजी मामले में केस दर्ज, पीएम मोदी और अमित शाह पर हुई थी आपत्तिजनक टिप्पणी

जेएनयू में लगे विवादित नारों का मामला अब सियासी बहस से निकलकर कानूनी दायरे में पहुंच गया है. पीएम मोदी और गृह मंत्री पर टिप्पणी के मामले में एक्शन हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ बयान और शांति भंग के आरोपों में केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
JNU में पांच जनवरी को आपत्तिजनक नारेबाजी हुई थी (फोटो- ITG)
JNU में पांच जनवरी को आपत्तिजनक नारेबाजी हुई थी (फोटो- ITG)

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में लगे विवादित नारों पर अब दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है. बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. NCR में भड़काऊ बयान, शांति भंग करने के आरोप लगे हैं. इसके लिए क्रमश: BNS की धारा 352 और 353(1) लगी है.

वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. बताया गया कि ये एक्शन जेएनयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत के बाद लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कानूनी राय ली गई और शिकायत में एनसीआर संख्या 02/26 धारा 352/353(1)/3(5) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया.

बता दें कि JNU कैंपस में पांच जनवरी को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी हुई थी. इसका वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया था.

विरोध प्रदर्शन में नारेबाजी

जानकारी के मुताबिक, जेएनयूएसयू से जुड़े छात्रों ने पांच जनवरी को रात लगभग 10 बजे 'गुरिल्ला ढाबे के साथ प्रतिरोध की रात' नाम से एक कार्यक्रम रखा था. यह सभा 5 जनवरी, 2020 की घटना के विरोध में थी. तब कुछ अज्ञात लोगों ने यूनिवर्सिटी परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की थी. इसके विरोध में रखे गए कार्यक्रम में लगभग 30 से 35 छात्र उपस्थित थे. 

Advertisement

लेकिन, उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज होने के बाद कार्यक्रम का स्वरूप बदल गया, जिसके बाद कुछ प्रतिभागियों ने कथित तौर पर भड़काऊ और आपत्तिजनक नारे लगाए. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया.

वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने इसपर आपत्ति जताई. इसके बाद जेएनयू प्रशासन ने ऐसी नारेबाजी को आचार संहिता का उल्लंघन बताया और FIR दर्ज करने की मांग की. शिकायत में विश्वविद्यालय ने जेएनयूएसयू की वर्तमान अध्यक्ष अदिति मिश्रा सहित कई छात्रों के नाम लिए थे. कहा था कि कार्यक्रम के दौरान उनकी पहचान की गई थी. विश्वविद्यालय ने कहा कि नारे 'जानबूझकर' लगाए गए थे, 'बार-बार दोहराए गए' थे. जेएनयू प्रशासन ने मंगलवार को एक बैठक भी की थी. इसमें दोषी पाए गए छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement