दिल्ली के सरकारी स्कूल में लापरवाही की वजह से एक छात्र की जान जोखिम में पड़ गई. एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रोशन लामा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.
छठी क्लास में पढ़ने वाला रोशन मंगलवार को दोपहर के खाने की छुट्टी के बाद अपने दोस्तों के साथ क्लास में वापस जा रहा था. तभी 12वीं क्लास के कई बच्चे भाले से अभ्यास कर रहे थे. अचानक एक भाला पास से गुजर रहे रोशन और उसके दोस्तों की तरफ आया और रोशन के सिर पर लग गया.
लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 12वीं के बच्चों ने ही रोशन के सिर से भाला वहीं मौके पर निकाल दिया, जिससे अस्पताल ले जाने से पहले ही काफी खून बह गया.
सवाल यह उठता है कि आखिर भाला जैसी खतरनाक चीज से 12वीं क्लास के बच्चे लंच टाइम में कैसे प्रैक्टिस कर रहे थे? आखिर स्कूल प्रबंधन कैसे लंच टाइम में इन बच्चों को भाले से प्रैक्टिस करने की इजाजत दे रहा था?
बहरहाल, सीआर पार्क पुलिस ने इस सिलसिले में लापरवाही से गंभीर चोट पहुंचने का मामला दर्ज कर लिया है. स्कूल के प्रिंसिपल और पीटीआई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन बच्चों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, जो उस भाले से अभ्यास कर रहे थे.