जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर आज शोभायात्रा निकाली जाएगी. इलाके में दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर आसमान से ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाके में नजर रखी जा रही है. इसके अलावा इलाके में दंगा नियंत्रण वाहन भी तैनात किए गए हैं. जिस इलाके में पहले हिंसा हुई थी, उस इलाके के लोगों को गली से बाहर निकलने से मना किया गया है और कुछ गेटों पर ताले भी लटकाए गए हैं. इस बार दिल्ली पुलिस की ओर से केवल दो रूटों पर ही शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है, जोकि 200 मीटर की होगी.
यहां जानिए लाइव अपडेट्स
- पुलिस की गाइडलाइन्स के बावजूद हुगली के बांसबेरिया में हनुमान जयंती शोभायात्रा में तलवारें लहरागई गई हैं. उसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है.
--- दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को जहांगीरपुरी जाते समय रोक दिया है. वह हनुमान जयंती पर वीएचपी की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. DCP सीलमपुर की टीम ने कपिल मिश्रा को जहांगीरपुरी के रास्ते में बुराडी में रोक लिया. कपिल मिश्रा को DCP ऑफिस सिविल लाइंस ले जाया जा रहा है.
--- विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा शुरू हो गई है. वीएचपी की यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ई ब्लॉक में निकल रही है. पुलिस लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है.
--- जहांगीरपुरी में एच ब्लॉक में निकाली गई एक शोभायात्रा खत्म हो गई है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा निकाली गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए इलाके में लगातार निगरानी की थी. वहीं विश्व हिंदू परिषद की दूसरी यात्रा ई ब्लॉक से दो बजे निकाली जाएगी.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भी हवन-पूजन
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भी कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती की शोभायात्रा से पहले हवन पूजन हुआ. ये इलाका बेहद ही संवेदनशील है क्योंकि इसी इलाके में सीएए के विरोध में दंगे हुए थे. इस समारोह में उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी शामिल हुए.
इससे पहले चार अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने शोभायात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन बुधवार को शोभायात्रा के आयोजकों ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इजाजत नहीं देने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था, जिसके बाद पुलिस ने संवेदनशील इलाके में केवल दो रूटों पर 200 मीटर तक ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी है.

स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन दीपेंद्र पाठक ने कहा, "जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह आयोजकों की सलाह पर आयोजित किया जा रहा है. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित तरीके से हो. जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ले रही है. एहतियात के तौर पर जहांगीरपुरी में ड्रोन तैनात किए गए हैं.

अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनी तैनात: DCP
नॉर्थ वेस्ट जिला के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में स्थानीय बलों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल की कुल चार कंपनी तैनात की गई है. हम स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. शुरुआत में संवेदनशील जोन से गुजरने वाले रूट को देखते हुए हमने अनुमति देने से मना कर दिया था. आयोजकों से बात करने के बाद हमने रूट में संशोधन किया है और दो रूटों को अनुमति दी है. यात्रा की अनुमति एस ब्लॉक के पास, जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन और ई ब्लॉक से कुशाल चौक तक मस्जिद रोड के आगे बैरिकेडिंग है.

C-ब्लॉक के लोग गलियों में रहेंगे बंद
शोभायात्रा को लेकर सी ब्लॉक के रहने वाले लोगों को गलियों में ही रहने के लिए कहा है. दिल्ली पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए सी-ब्लॉक के सभी गेटों पर ताला लगा दिया है. सी-ब्लॉक वह जगह है, जहां पिछले साल सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी. दिल्ली पुलिस ने मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि युवा शाम 4 बजे तक बाहर न निकलें.

कोलकाता में सुरक्षा बलों का रूट मार्च
हनुमान जयंती पर कोलकाता के 7 संवेदनशील थाना क्षेत्रों को कवर करते हुए सीआरपीएफ की एक कंपनी तैनात की गई है. हर खंड में 8 सीआरपीएफ कर्मियों की ताकत होगी. लोगों में विश्वास पैदा करने और शांति का संदेश देने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल कई जगहों पर रूट मार्च निकालेगा.

कोलकाता पुलिस के उच्च अधिकारी, केंद्रीय सुरक्षा बलों की गतिविधियों की निगरानी और नेतृत्व करेंगे. सीआरपीएफ कोलकाता पुलिस क्षेत्र के चार डिवीजनों और सात पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र को कवर करेगा. सेंट्रल डिवीजन, साउथ डिवीजन, पोर्ट डिवीजन और नॉर्थ डिवीजन को सेंट्रल फोर्स तैनात करने के लिए चुना गया है. कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सूत्र के मुताबिक, पोस्टा, चारू मार्केट, हेस्टिंग्स, इकबालपुर, गार्डन रीच, जोड़ाबागान और एमहर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्रों में सीआरपीएफ के सात सेक्शन बांटे गए हैं.

यूपी पुलिस ने भी जारी किया अलर्ट
इसके अलावा हनुमान जयंती पर यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है. छोटी से छोटी घटना होने पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. प्रमुख बाजारों और व्यपारिक प्रतिष्ठान के बाहर पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

मोबाइल पेट्रोलिंग के साथ सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जा रही है. संवेदनशील मार्गों पर यूपी 112 के वाहन तैनात किए गए हैं. सभी शोभा यात्राओं पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस परमिशन का भी ध्यान रखा गया है. शोभायात्रा के लिए पुलिस ने किसी भी नए रूट की इजाजत नहीं दी है.

जहांगीरपुरी में बीते साल हुई थी हिंसा
जहांगीरपुरी में बीते साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर जमकर बवाल हुआ था. दरअसल कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव किया था, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों की घायल हुए थे. पुलिस ने बताया था कि जहांगीरपुरी में जो जुलूस निकला था, उसकी अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी.
शोभायात्रा के लिए MHA ने जारी की थी एडवाइजरी
रामनवमी पर शोभायात्रा में अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा के बाद हनुमान जयंती की शोभायात्रा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की थी. इस एडवाइजरी में राज्यों से कहा गया कि वह इस दिन कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करें और समाज में शांति-सद्भाव बिगाड़ने वाली किसी भी घटना को नजरअंदाज न करें. गृह मंत्रालय की ओर से ट्वीट करके कहा गया कि "गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

बंगाल में हाई कोर्ट ने दिया था दखल
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार से पूछा था कि कि हनुमान जयंती को लेकर क्या इंतजाम हैं? कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को निर्देश भी दिए हैं कि अगर बंगाल पुलिस हालात नहीं संभाल पा रही है तो पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किय जाए, जहां जहां धारा 144 लागू हो, वहां से किसी तरह की शोभायात्रा या जुलूस न निकाला जाए. हाई कोर्ट के दखल देने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि हनुमान जयंती के मौके पर बंगाल में शांति बनी रहे. सभी के साथ त्योहार मनाएं.
रामनवमी हिंसा के बाद सीएम ममता ने बोला था कि हनुमान के प्रति सभी का आदर है, लेकिन हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने लोगों को यहां तक कहा था कि एक बार फिर कुछ शैतानी तत्व हिंसा फैलाने का काम कर सकते हैं.
हैदराबाद में भी हनुमान जयंती पर शोभायात्रा
कर्मघाट हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया और हनुमान शोभायात्रा के लिए रवाना हुए. कर्म घाट से जुलूस सैदाबाद सरूर नगर, दिलसुख नगर, मलकपेट, कोटी होते हुए टाडबंद पहुंचेगा
महाराष्ट्र में भी हुआ था तनाव
हनुमान जयंती से पहले महाराष्ट्र के अहमद नगर में दो समुदायों में जबरदस्त बवाल हुआ, बताया जा रहा है कि झंडा लगाने को लेकर ये विवाद गहराया जहां पहले पत्थरबाजी हुई और फिर आगजनी. आरोपियों ने एक गाड़ी और दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं कई वाहन पत्थरबाजी में भी क्षतिग्रस्त हुए थे. इससे पहले जलगांव में दो गुटों के बीच झड़प भी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया एक मूर्ति तोड़े जाने के बाद गांव में तनाव की स्थिति हो गई.