गुड़गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सेक्टर 51 के आर्टेमिस हॉस्पिटल में इराकी नागरिक पर 45 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. गुड़गांव पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी इराकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. चॉकलेट का लालच देकर 10 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न
आरोपी इराक पुलिस में ड्राइवर है. पुलिस के मुताबिक गुड़गांव के सेक्टर 5 में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि जब वो आर्टेमिस हॉस्पिटल की लिफ्ट में नीचे आ रही थी तो लिफ्ट में खड़े एक इराकी नागरिक ने उससे छेड़छाड़ की.
महिला ने लिफ्ट से निकलने के बाद हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड से शिकायत की. शिकायत के बाद गार्ड ने बताया कि इराकी नागरिक ने महिला गार्ड से भी छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
गुड़गांव पुलिस ने महिला की शिकायत पर इराकी नागरिक मुश्ताक मुनीर शाकिर अलासाफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इराकी नागरिक मुश्ताक के अंकल का आर्टेमिस हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज चल रहा है.
हॉस्पिटल में पीड़ित महिला के बेटे का इलाज चल रहा है. पुलिस ने सोमवार शाम आरोपी को हॉस्पिटल से ही गिरफ्तार कर लिया. गुड़गांव पुलिस ने आरोपी के पासपोर्ट और वीजा जब्त कर इराकी एंबेसी को इसकी सूचना दे दी है. गुड़गांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.