scorecardresearch
 

'जितना तू पढ़कर आया है न...' बीवी के इलाज को लेकर सरकारी डॉक्टर पर भड़के IPS, दी धमकी

दिल्ली में अस्पताल के एक वायरल सीसीटीवी फुटेज वर्तमान में पुडुचेरी में DIG के पद पर तैनात आईपीएस बिजेंद्र कुमार यादव दिख रहे हैं. वह नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर को धमका रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं.

Advertisement
X
अस्पताल में आईपीएस ने किया हंगामा
अस्पताल में आईपीएस ने किया हंगामा

एक आईपीएस अधिकारी पर दिल्ली से सफदरजंग अस्पताल में हंगामा करने का मामला सामने आया है. एजेंसी के अनुसार इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद से अधिकारी पर एक्शन की मांग उठ रही है.

@NCMIndiaa के एक ट्वीट के अनुसार अस्पताल के वायरल सीसीटीवी फुटेज वर्तमान में पुडुचेरी में DIG के पद पर तैनात आईपीएस बिजेंद्र कुमार यादव दिख रहे हैं. वह नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर को धमका रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं. उनकी आईपीएस पत्नी अनीता रॉय अस्पताल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में भर्ती हैं. घटना में आईपीएस द्वारा डॉ. लक्ष्य को धमकाते हुए कह रहे हैं- 'जितना पढ़कर आया है तू उससे दोगुना मैं पढ़ चुका हूं.'

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में, यादव को अस्पताल के सर्जरी विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. लक्ष्य की तरफ आक्रामक तरीके से बढ़ते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ पुलिसकर्मियों का एक ग्रुप भी है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह डॉक्टर पर उंगली उठाते हुए कहते हैं-'जितना पढ़कर आया है तू उससे दोगुना मैं पढ़ चुका हूं. इसलिए यह मत सोचो कि तुम बहुत कुछ हो.'

Advertisement

जब डॉ. लक्ष्य ने उनसे कहा कि प्लीज आप पोलाइटली बात कीजिए तो यादव जवाब देते हैं- 'मैं पोलाइटली ही बात कर रहा हूं.'वीडियो के वायरल होने के बाद से इसपर लोगों को तेजी से रिएक्शन आ रहे हैं. लोग इसे पद की झूठी धाक बता रहे हैं तो कई लोग कह रहे हैं कि इसपर तुरंत एक्शन होना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement