अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुई बारिश ने खलल डाल दिया. यहां मैदान और योग के लिए बिछाए गए मैट के गीले होने के कारण बैठ कर होने वाले आसान नहीं किए गए.
दिल्ली के करोल बाग में नॉर्थ एमसीडी ने योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रखा था. जिसमें नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीती अग्रवाल और कमिश्नर के साथ एमसीडी स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने भी योग किया . कार्यक्रम में नॉर्थ एमसीडी के पार्षद और अधिकारी भी मौजूद रहे.
नॉर्थ एमसीडी का योग दिवस कार्यक्रम करोल बाग के अजमल खान पार्क में रखा गया था. जिसमे 5 हज़ार लोगों के योग करने की व्यवस्था की गई थी. मैदान में 5 हज़ार लोगों के योग करने के लिए मैट बिछाए गए थे, लेकिन रात से जारी बारिश के कारण सभी मैट गीले हो गए. योग करने के लिए निगम ने स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया था लेकिन वो बारिश के बाद मैदान में मैट गीले होने के कारण थोड़ा परेशान दिखाई दिए.
हालांकि एमसीडी ने मैदान में बदइंतजामी को रोकने के लिए तैयारियां तो की थीं लेकिन बारिश होने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी. नॉर्थ एमसीडी ने मैदान पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों को भी तैनात किया था.