मुंबई पुलिस की साइबर टीम ने दिल्ली में एक कॉल सेंटर पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज-मुक्त लोन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जांच की शुरुआत तब हुई जब 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने शिकायत की कि एक व्यक्ति ने खुद को नामी फाइनेंशियल कंपनी का एग्जीक्यूटिव बताकर उनसे 1.40 करोड़ रुपये की ठगी की.
ठगों ने पहले बुजुर्ग को ब्याज-मुक्त लोन का प्रस्ताव दिया. फिर स्टाम्प ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन और अन्य फीस के नाम पर अलग-अलग खातों में बड़ी रकम जमा करवाते रहे.
कंपनी का एग्जीक्यूटिव बताकर 1.40 करोड़ रुपये की ठगी
पुलिस जांच में मोबाइल नंबरों की लोकेशन दिल्ली की निकली, जिसके बाद दिल्ली के एक कॉल सेंटर में रेड की गई. वहां से शहजाद लाल मोहम्मद खान उर्फ रहमान (30), अनुज उत्तमसिंह रावत उर्फ अनिल यादव (30), और मोहम्मद आमिर हुसैन (34) को गिरफ्तार किया गया.
फर्जी कॉल सेंटर में छापा मारकर तीन आरोपी गिरफ्तार
इनके मोबाइल फोन से मिली जानकारी के अनुसार, इन्होंने अब तक 132 लोगों को इसी तरह ठगा है. कुल ठगी की रकम कई करोड़ रुपये तक पहुंचती है. पुलिस ने बताया कि यह गैंग खासकर वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाता था और उन्हें आकर्षक ऑफर देकर पैसे वसूलता था. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.