scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट पर संचालन सामान्य, DIAL की एडवाइजरी, कहा- सुरक्षा कारणों से कुछ फ्लाइट हो सकती हैं प्रभावित

दिल्ली एयरपोर्ट पर फिलहाल सभी ऑपरेशन्स सामान्य हैं, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के कारण हवाई सीमा की बदलती परिस्थितियों के चलते कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (DIAL) के अनुसार, सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया है और यात्रियों को सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय देने की सलाह दी जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी. (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी. (फाइल फोटो-PTI)

दिल्ली हवाईअड्डे पर फिलहाल परिचालन सामान्य है, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के कारण हवाई क्षेत्र की स्थिति में कुछ बदलाव होने के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL), जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) का संचालन करता है, ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि हवाईअड्डे पर सभी संचालन सामान्य रूप से चल रहे हैं.

एजेंसी के अनुसार, पोस्ट में यह भी कहा गया कि हवाई क्षेत्र की स्थिति और सुरक्षा उपायों में हो रहे बदलाव के कारण, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के आदेशों के अनुसार, कुछ उड़ान अनुसूचियों पर प्रभाव पड़ सकता है और सुरक्षा जांच प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है.

अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे हवाईअड्डे पर समय से पहले पहुंचें, ताकि सुरक्षा जांच में होने वाली संभावित देरी से निपटा जा सके. इसके साथ ही, DIAL ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है, ताकि उड़ान संचालन को सुचारू रूप से चलाया जा सके और किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भोपाल एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, एंट्री गेट पर सख्त चेकिंग और गाड़ियों से उतारकर सवारियों की तलाशी

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली हवाईअड्डे से विभिन्न एयरलाइनों द्वारा कुल 138 उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया, क्योंकि हवाई क्षेत्र की स्थिति में लगातार बदलाव हो रहा था. सुरक्षा उपायों को लेकर यह कदम तब उठाया गया, जब भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में तनाव बढ़ने से दोनों देशों के हवाई क्षेत्र पर असर पड़ने की संभावना बनी हुई थी. भारतीय सेना और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की स्थिति को देखते हुए हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement