नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे में जमीन की कीमतें 15 फीसदी तक बढ़ गई हैं. सोमवार को तीनों प्राधिकरणों की बोर्ड की बैठक में भूमि आवंटन दरों में 10 से 35 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं.
नोएडा में अब 20 से 30 प्रतिशत सर्किल रेट भी बढ़ने के आसार हैं. दरअसल हर साल आवंटन रेट बढ़ने के एक से दो महीने के अंदर ही सर्किल रेट में इजाफा होता रहा है. आवंटन दर वह रेट होता है, जिसपर अथॉरिटी आवंटी को जमीन आवंटित करती है.
ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरणों में आवंटन दरों में 10 से 15 फीसदी का इजाफा किया गया है. नोएडा में सभी श्रेणियों के आवासीय प्लॉट की आवंटन दरें 15 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं.