scorecardresearch
 

खबर का असर: चांदनी चौक से फरार हुए हवाला कारोबारी

'दिल्‍ली आज तक' के स्टिंग ऑपरेशन के असर से दिल्‍ली के चांदनी चौक में खरबों रुपयों का हवाला कारोबार करने वाले फरार हो गए हैं. चैनल ने यहां का पूरा स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था.

Advertisement
X

'दिल्‍ली आज तक' के स्टिंग ऑपरेशन के असर से दिल्‍ली के चांदनी चौक में खरबों रुपयों का हवाला कारोबार करने वाले फरार हो गए हैं. चैनल ने यहां का पूरा स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था कि कैसे देश की राजधानी में तमाम सरकारी एजेंसियों के नाक के नीचे अरबों रुपये का काला कारोबार चल रहा है.

हवाला के इस धंधे को समझते तो बहुत लोग हैं, लेकिन पहली बार किसी खुफिया कैमरे ने इस गोरखधंधे को रिकॉर्ड किया है और पहली बार इस बड़े रैकेट के सच को टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया. इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चांदनी चौक में हवाला कारोबारी फरार हो गए हैं.

इस हवाला कारोबार में ना कोई खाता-बही, ना कोई हिसाब-किताब, ना इंकम टैक्स, ना इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट, बस हवाला के खिलाड़ी करोड़ों रुपयों का काला धन एक झटके में देश के किसी हिस्से में पहुंचा देते हैं.

रायसीना हिल स्थित वित्‍त मंत्रालय में जहां तमाम जांच एजेंसियों के बिग बॉस बैठते हैं, झंडेवालन में इन्‍कम टैक्‍स का इंवेस्टिगेशन ऑफिस है और जो काले धन पर बारीक निगाह रखता है. रिजर्व बैंक का मुख्‍यालय जिसका काम पैसों के हर बड़े लेन-देन की खबर रखना है, ईडी निदेशालय हो या दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यालय. इतनी जांच एजेंसियों से बचकर हवाला कारोबारी करोड़ों-अरबों का हवाला व्‍यापार बेखौफ होकर करते हैं. मिनटों में रकम दुबई से लेकर अमेरिका तक ट्रांसफर हो रही है.

Advertisement
Advertisement