पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल भेजा और उसके बाद महिला के परिजनों को शव सौंप दिया.
मृतक महिला का नाम मंजू (27) जबकि हत्यारे पति का नाम राज कुमार है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. नांगलोई के स्वर्ण पार्क इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी, राज कुमार मुंडका इलाके में पीबीसी का कारोबार करता है और उसके पीबीसी के कई गोदाम भी हैं. सूत्रों के मुताबिक मृतक मंजू और राज कुमार की शादी 2008 में हुई थी इन दोनों की एक चार साल की बच्ची भी है.
सूत्रों की माने तो ये दोनों पति-पत्नी अक्सर लड़ते-झगड़ते रहते थे और आए दिन दोनों के बीच गृह कलेश चलता रहता था. राज कुमार अकसर मंजू और उसके परिवार वालों को दहेज के लिए भी परेशान किया करता था. इतना ही नहीं राज कुमार अपनी पत्नी के साथ मार-पिटाई भी करता था, पर किसी को ये अंदेशा भी नहीं था की एक दिन राज कुमार इतना बड़ा कदम उठा लेगा और अपनी पत्नी का इतनी बेरहमी से कत्ल कर देगा.
शुक्रवार की सुबह राज कुमार ने अपनी पत्नी मंजू का किसी धार दार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया जब इस बात की जानकारी मृतक मंजू के परिजनों को मिली तो उसके परिजन उसके ससुराल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक जांच के बाद मंजू के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा, जहां कुछ ही घंटों में मंजू के शव का पोस्ट मार्टम कर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. शाम होते-होते मंजू के शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया.
ऐसे में देर शाम तक आरोपी और हत्यारे पति राज कुमार को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी राजकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच एसडीएम द्वारा की जा रही है.